Trending Now

 

बीकानेर,नगर की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रमुख केंद्र जुबिली नागरी भण्डार, बीकानेर अपने 118वें स्थापना दिवस एवं वसंतोत्सव के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीन दिवसीय समारोह का आयोजन आगामी 31 जनवरी से 2 फ़रवरी तक करने जा रहा है। जुबिली नागरी भण्डार बीकानेर के अध्यक्ष वरिष्ठ शिक्षाविद् विद्यासागर आचार्य एवं मंत्री डॉ. गिरिजा शंकर शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि तीन दिवसीय समारोह का आग़ाज़ दिनांक 31 जनवरी, 2025 शुक्रवार सुबह 11:00 बजे राजमाता सुदर्शन कला दीर्घा में युवा चित्रकारों द्वारा बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी के साथ होगा। चित्र प्रदर्शनी के संयोजक मनोज सोलंकी भोज होंगे। तीन दिवसीय समारोह के प्रेस प्रभारी शाइर कहानीकार क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि आयोजन के दूसरे दिन दिनांक 1 फरवरी, 2025 शनिवार को शाम 4:00 बजे श्री जुबिली नागरी भण्डार सरस्वती मंदिर परिसर में त्रिभाषा कवि सम्मेलन एवं मुशायरा आयोजित किया जाएगा। कवि सम्मेलन एवं मुशायरा में बतौर अतिथि वरिष्ठ कवयित्री डॉ. कृष्णा आचार्य, वरिष्ठ शाइर वली मोहम्मद ग़ौरी एवं व्यंग्यकार व खेल लेखक आत्माराम भाटी शिरकत करेंगे। कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में नगर के हिंदी, उर्दू एवं राजस्थानी भाषा के वरिष्ठ एवं युवा रचनाकार अपनी कविताएं प्रस्तुत करेंगे। कवि सम्मेलन एवं मुशाएरे का संचालन क़ासिम बीकानेरी एवं कपिला पालीवाल संयुक्त रूप से करेंगे।
कार्यक्रम के अंतिम दिन 2 फ़रवरी, 2025 रविवार शाम 4:00 बजे श्री जुबिली नागरी भण्डार ट्रस्ट स्थित सरस्वती मंदिर परिसर में सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी। जिसमें ख़ास मेहमान कलाकार के तौर पर लोक गायक नियाज़ हसन गहलोत उम्दा लोक गायन की प्रस्तुति देंगे तथा तबले पर संगत पठान मोहम्मद गहलोत करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक संगीत शिक्षक अहमद बशीर सिसोदिया होंगे। सांस्कृतिक संध्या का संचालन संगीतज्ञ गौरी शंकर सोनी व संस्कृतिकर्मी अब्दुल शकूर सिसोदिया बीकाणवी संयुक्त रूप से करेंगे।

Author