Trending Now




बीकानेर, एक ओर तो नहरबंदी के चलते वैसे ही पानी की सप्लाई एक दिन छोड़कर एक दिन की जा रही है और वो भी पर्याप्त मात्रा में नहीं। वहीं दूसरी ओर जलदाय विभाग की लापरवाही का खामियाजा आमजन को भोगना पड़ रहा है। सरकार तो पानी व बिजली बचाओ का नारा देकर बचत का संदेश देकर विकट स्थिति पर सहयोग की अपील कर रही है। तो जिले का जलदाय विभाग सरकार की नसीहत को ही दरकिनार कर कुंभकर्णी नींद में सोया है। हालात यह है कि शहर के अनेक क्षेत्रों में पाइप लाइन लीकेज के चलते रोजाना हजारों गैलन पानी यूं ही व्यर्थ बह जाता है। मंगलवार रात ऐसा ही नजारा नत्थूसर बास के मुख्य मार्ग पर देखने को मिला। जहां जलदाय विभाग की सप्लाई की लाइन सें व्यर्थ पारी बह रहा था। मंजर यह है कि जिस स्थान पर यह पानी लाइन टूटी हुई है। इसी रोड पर जलदाय विभाग का कार्यालय है। इसको लेकर लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि पानी की किल्लत के कारण आमजन को पानी नहीं मिल रहा और यहां पूरे मुख्य मार्ग पर हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। 2 दिन पहले ही जलदाय विभाग को सूचना दी थी कि यह लाइन टूटी हुई है इसको सही कराएं और वहां की ओर से आए कर्मचारियों ने अपनी ओर से लीपापोती कर के सही करके चले गए जिसका अंजाम 2 दिनों में यह देखने को मिला कि हजारों लीटर पानी सड़क पर बह गया व्यर्थ बहते देख पानी को नरेंद्र सांखला ने जलदाय विभाग को सूचना देकर पानी बंद करवाया जिससे कि कहीं और हजारों लीटर पानी खराब होने से बच गया।

Author