नोखा,नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के लम्बे प्रयास के बाद पांचू गांव व आस-पास के क्षेत्र की बहुप्रतिक्षित सड़क पांचू से सैंगाल धोरा वाटर बाउंड मैकडैम (डब्ल्यूबीएम) सड़क स्वीकृत हुई । जिसकी लागत 1.41 करोड़ होगी व कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग नोखा द्वारा करवाया जायेगा ।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि पांचू व आस-पास के क्षेत्र की पांचू से सैंगाल धोरा 10 किमी अति महत्वपूर्ण सड़क है । इसके लिए लम्बे समय से प्रयास किये गये । यह सड़क कृषि उपज मण्डी व मिसिंग लिंक के दायरे में नहीं आने के कारण स्वीकृत नहीं हो पाई । उसके बाद जिला कलेक्टर, सीईओ जिला परिषद व अधीक्षण अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग से मिलकर इस सड़क को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के तहत वाटर बाउंड मैकडैम (डब्ल्यूबीएम) सड़क बनाने की मांग रखी और जुलाई 2021 में अनुशंषा कर प्रक्रिया शुरू करवाई । अब इस सड़क की महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के तहत वाटर बाउंड मैकडैम (डब्ल्यूबीएम) सड़क बनाने की 1.41 करोड़ की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी है । यह सड़क 2 किमी ग्राम पंचायत कक्कू व 8 किमी ग्राम पंचायत पांचू क्षेत्र में बनेगी । जल्द ही इसका कार्य प्रारम्भ होगा ।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि सैंगाल धोरा नोखा (बीकानेर) का पौराणिक काल से बहुत बड़ा धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व है, जहां सैंकड़ों सालो से गुरू गोरखनाथ जी का धूणा है । सैंगाल धोरा पर प्रति वर्ष मेला भरता है, जहां लाखों श्रद्धालुओं का आवागमन रहता है । जिन्हे आने-जाने में दिक्कत होती है। इसके अलावा पंचायत समिति पांचू क्षेत्र के विकास व प्रशासनिक दृष्टि से यह रोड़ अत्यधिक महत्वपूर्ण है। क्योंकि पांचू पंचायत समिति मुख्यालय है जिससे दर्जनों ग्राम पंचायतों (बंधड़ा, केड़ली, सीलवा, दावा, सारूण्डा, चिताणा, काहिरा, शोभाणा, भादला, स्वरूपसर, कक्कू, हंसासर, साधूणा) का सीधा जुड़ने का यहीं एक मात्र मार्ग है, इसलिए इस रोड़ को बनाया जाना अति आवश्यक है ।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि पांचू से सैंगाल धोरा डब्ल्यूबीएम सड़क में ग्रेवल व अन्य सामग्री की तीन लेयर बनेगी । यह बन जाने के बाद डामर बिछाने का कार्य बाकी रहेगा जो विधायक कोष या अन्य मद से करवाया जायेगा ।