Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,शहर की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊंचाई देने के लिए बुधवार को जिला मुख्यालय पर ‘रंग दे बीकाणा’ अभियान की शुरुआत हुई। जिला प्रभारी सचिव व शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज से इस अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रभारी सचिव कुणाल समेत जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, नगर निगम कमिश्नर मंयक मनीष ने कॉलेज की दीवार पर लिखे ”रंग दे बीकाणा अभियान” अक्षरों में रंग भरा। इस दौरान अतिथियों ने ”रंग दे बीकाणा” पोस्टर का विमोचन भी किया।

जिला प्रभारी सचिव कृष्ण कुणाल ने इस अवसर पर कहा कि यह अभियान केवल वॉल पेंटिंग नहीं है बल्कि सामुदायिक सहभागिता से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ साथ सांस्कृतिक धरोहर को बचाने की कवायद भी है।इसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है। पेंटिंग के बाद दीवार अगर सुंदर लग रही है तो उस पर थूकें नहीं,गंदगी ना करें। हमें शहर की धरोहर को बचा कर रखना है।

नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिले में यह अभियान जिला प्रशासन, नगर निगम और बीडीए की ओर से कॉन्ट्री फाउंडेशन के सहयोग से सीएसआर फंड से चलाया जाएगा। नगर निगम की हेरिटेज सेल इसे संचालित करेगी। प्रथम फेज में जिला मुख्यालय की करीब 10 हजार वर्ग फीट दीवारों को आगामी तीन महीनों में विभिन्न संदेशवाहक चित्रकारी जैसे पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, खेलकूद, मानसिक स्वास्थ्य, स्वच्छता, फिटनेस इत्यादि संदेश से रंगा जाएगा। प्रथम फेज में PBM अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, डूंगर कॉलेज और केंद्रीय विद्यालय इत्यादि की दीवारों को शामिल किया गया है।

कॉन्ट्री फाउंडेशन के संस्थापक रोहित अग्रवाल ने बताया कि अभियान में एनजीओ, स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं, आर्टिस्ट, सिटीजन भी शामिल होंगे। वाट्सअप ग्रुप पर आर्टिस्ट पूल बनाकर इन सबको जोड़ा जाएगा। श्री अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2017 में गांधी जयंती के अवसर पर ”रंग दे जयपुर” अभियान की शुरूआत की गई थी। जिसमें करीब 10,000 वॉलंटियर्स और 1,000 आर्टिस्ट्स और सिटिजन के सहयोग से दीवारों को सजाया गया था। उसी की तर्ज पर रंग दे बीकाणा अभियान शुरू किया गया है।

इस दौरान सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, टीओ धीरज जोशी, सीडीईओ महेन्द्र शर्मा, एडीपीसी कृष्ण कुमार बिश्नोई, मलंग फाउंडेशन के गोपाल, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रिंसिपल दीप्ति कश्यप व अन्य स्टाफ में नीलम राजपुरोहित, सुशीला बाटन, अरूण बाकोलिया, भूमिका परमार, वंदना खट्टर समेत बड़ी संख्या में कॉलेज स्टूडेंट्स उपस्थित रहे। सभी ने कॉलेज की दीवार पर पेंटिंग भी की।

Author