Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा के निर्देश पर लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के घरेलू और कृषि विद्युत उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के चारों सहायक अभियंता कार्यालय में सोमवार (10 नवम्बर) प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे।

खाद्य मंत्री गोदारा ने बताया कि इन शिविरों में संबंधित कार्यालयों के अधिकारियों के अलावा प्रधान, उप प्रधान तथा अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। शिविर बीकानेर, नापासर, लूणकरणसर और महाजन सहायक अभियंता कार्यालय में होंगे। इस दौरान उपभोक्ताओं द्वारा प्राप्त होने वाली प्रत्येक समस्या का लिखित में इंद्राज किया जाएगा। छोटी-छोटी समस्या के त्वरित समाधान से लेकर प्रत्येक समस्या का अधिकतम डेढ़ महीने की अवधि में समाधान किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में आने का आह्वान किया है।

इन समस्याओं की होगी सुनवाई
खाद्य मंत्री ने बताया कि शिविर के दौरान कृषि कनेक्शन जारी करने में देरी, कृषि कनेक्शन का लोड कम करना, खेत में जर्जर पोल बदलना, पोलों के बीच की दूरी कम होने के कारण अंडरलाइन फोन लगवाना, घरेलू कनेक्शन जारी करना, खराब मीटर बदलना और विद्युत बिल में सुधार, कम वोल्टेज की समस्या के निवारण के लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाना, ड्रेनेज एलटी केबल बदलवाना, क्षतिग्रस्त पोल बदलवाना, घरों के ऊपर से जा रही हाई वोल्टेज लाइन बदलवाना सहित अन्य कार्य किए जाएंगे।

Author