Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, दीपावली के अवसर पर शहरी क्षेत्र में ‘स्वच्छ दिवाली, स्वस्थ दिवाली’ का आयोजन किया जाएगा। बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने बुधवार को विधायक जनसुनवाई केंद्र में इससे जुड़ी बैठक ली। इस दौरान नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, बीडीए सचिव कुलराज मीना सहित विद्युत, जलदाय और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
विधायक श्री व्यास ने कहा कि दीपों के त्योहार दीपावली के दौरान बीकानेर शहरी क्षेत्र साफ-सुथरा और स्वच्छ रहे, इसके मध्यनजर ‘स्वच्छ दीपावली स्वस्थ दीपावली’ अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में स्वच्छता का सघन अभियान चलाया जाएगा। सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था, सड़क दुरुस्तीकरण सहित विभिन्न कार्य किए जाएंगे। इस अभियान में मुख्यतः बीकानेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, जलदाय विभाग, बीकेसीईएल तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग की भूमिका रहेगी।
उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्र में सफाई का सघन अभियान चलाना, बाजारों सहित प्रमुख मार्गों में सायंकालीन पारी में भी सफाई व्यवस्था करना, शहर में प्रत्येक मोहल्ले में संबंधित स्वच्छता निरीक्षक, जमादार और सफाई कर्मी के नंबर चस्पा करना और आमजन के परिवादों को अविलंब निस्तारित करना, निगम से संबंधित सभी रोड लाइट दुरुस्त करना जैसे काम होंगे।
संबंधित निरीक्षकों द्वारा कार्मिकों की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी तथा निगम से संबंधित सड़कों को दुरुस्त करना तथा शहरी क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर लाइटिंग का काम होगा।
बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा अपनी सड़कों को दुरुस्त करने तथा सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था ठीक करने जैसे काम होंगे। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा अपने क्षेत्र की सड़कों को दुरुस्त करना तथा बीकेईएसएल द्वारा त्योहारों के दौरान अनावश्यक लाइट कटौती नहीं हो, इस सम्बंध में कार्यवाही की जाएगी। आवश्यक होने पर पहले सूचित करना होगा। ट्रांसफार्मर ठीक करने अथवा किसी फॉल्ट से जुड़ी शिकायत का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
जलदाय विभाग द्वारा पेयजल पाइप लीकेज पाए जाने पर उसे तुरंत दुरुस्त करना, पेयजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करना, जरूरत हो और अनियमित आपूर्ति हो तो इसकी सूचना पहले देना जैसे काम होंगे। सभी विभागों द्वारा एक-एक अधिकारी को अभियान का नोडल प्रभारी बनाया जाएगा तथा इसकी सूचना विधायक जनसुनवाई केंद्र को देनी होगी।

Author