
बीकानेर,स्कूली छात्रों में बढ़ती नशाखोरी पर अंकुश लगाने के लिये रेंज आईजी ओमप्रकाश की पहल पर अब बीकानेर संभाग के तमाम स्कूलों में ऑपरेशन स्टूडेंट्स अगेंस्ट ड्रग्स चलाया जायेगा। शिक्षा विभाग और पुलिस की ओर से चलाये जाने वाले इस ऑपरेशन के तहत स्कूली छात्रों को नशाखोरी के खिलाफ जागरूक के लिये अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। यह ऑपरेशन एक जुलाई से शुरू होगा। इसके लिये आईजी रेंज बीकानेर ओमप्रकाश ने शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर संभाग के सभी स्कूलों में यह अभियान चलाने का आग्रह किया है। अभियान के तहत स्टूडेंट्स को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया जाएगा। जीवन में किसी तरह का नशा नहीं करने की शपथ दिलाई जाएगी। बच्चे अपने परिवार, मित्र और रिश्तेदारों को भी जागरूक करेंगे। आईजी ने सुझाव दिया है कि एंटी ड्रग्स कैंपेन पर निबंध लेखन,ड्राइंग, फोटोग्राफी आदि रचनात्मक गतिविधियां भी की जा सकती हैं। इसके लिये रेंज के चारों पुलिस अधीक्षकों को गाइड लाइन भी जारी की गई है।