Trending Now

बीकानेर,देश 30 अप्रैल से ही नवरात्रि का पवन पर भक्ति भ उल्लास के साथ मना रहा है ! नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा के मंदिरों में विशेष सजावट के साथ पूजन कार्य निरंतर चल रहा है! रोडवेज बस स्टैंड स्थित  दुर्गा माता मंदिर में 9 दिन के विशेष आयोजन किया जा रहे हैं! मंदिर प्रांगण में प्रतिदिन हवन अभिषेक गरबा जागरण का आयोजन किया जा रहा है मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित गोपाल महाराज ने बताया सप्तमी और अष्टमी में कन्या पूजन कर प्रसाद भोजन कराया गया रामनवमी के दिन विशेष हवन कर कन्या पूजन महाप्रसाद जी का एवं कन्याओं को उपहार दक्षिण स्वरूप भेंट का आयोजन किया जाएगा| रात्रि में विशेष जागरण का आयोजन किया गया है अधिक से अधिक संख्या में पधार कर महा आरती और महाप्रसादी का आनंद पधारकर अवश्य लेवे!

Author