
श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ मंडल उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह एवं लखासर श्री डूंगरगढ़ सूडसर कोटासर के अनेकों कार्यकर्ता कपिल मुनि की तपोभूमि श्री कोलायत जी मे नीति न्याय सदाचार के मार्ग पर निरन्तर गति मान रहने की प्रेरणा देने वाले पावन पर्व पर पहुंचे। वहां पर दशनाम आश्रम में संत श्री की पूजा अर्चना कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। रात्रि में सत्संग का बहुत ही सुन्दर आयोजन किए गया। सभी कार्यकर्ताओं ने संत श्री से आशीर्वाद गुरू किया।।