Trending Now

बीकानेर,राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन महाविद्यालय में ज्ञानवर्धक एवं जागरूकता आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर साइबर सुरक्षा एवं स्वस्थ जीवनशैली जैसे समसामयिक विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

प्रथम सत्र में शिव कुमार शर्मा , प्रोग्रामर, साइबर पुलिस थाना , बीकानेर द्वारा साइबर अपराध जागरूकता विषय पर व्याख्यान दिया गया। उन्होंने सारथी ऐप, साइबर क्राइम सेल की भूमिका, साइबर अपराधों के विभिन्न प्रकार, उनसे बचने के व्यावहारिक उपाय तथा भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए सुरक्षा एवं शिकायत निवारण तंत्र की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से डिजिटल सतर्कता अपनाने और साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत उचित माध्यम से शिकायत दर्ज कराने का आह्वान किया।

द्वितीय सत्र में उद्यमी एवं बाज़िक फूड्स की सह-संस्थापक रीमा राठौड़ ने विद्यार्थियों को “स्वस्थ आहार, स्वस्थ जीवन” विषय पर प्रेरक व्याख्यान दिया। उन्होंने संतुलित पोषण, स्वस्थ जीवनशैली एवं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही अपनी उद्यमिता यात्रा साझा करते हुए विद्यार्थियों को अनुशासन, सरल जीवन और उद्देश्यपूर्ण सोच अपनाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में एनएसएस के सभी कार्यक्रम अधिकारी पूर्ववत् रूप से उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ रविकांत व्यास ने किया । डॉ प्रकाश गर्ग ने अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया । शिविर की समस्त गतिविधियाँ समन्वय एवं निर्देशन में डॉ. घनश्याम बीठू द्वारा संचालित की गईं। उन्होंने कहा कि एनएसएस का उद्देश्य केवल सेवा नहीं, बल्कि जागरूक, स्वस्थ और जिम्मेदार नागरिकों का निर्माण करना है।

चतुर्थ दिवस का आयोजन विद्यार्थियों के डिजिटल, सामाजिक एवं व्यक्तिगत विकास की दिशा में अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायी सिद्ध हुआ।

Author