Trending Now












बीकानेर,एपीजे अब्दूल कलाम फाउंडेशन की ओर से रविवार को मरहूम सामाजिक कार्यकर्ता इमरान मुगल की चौथी पुण्यतिथी पर पीबीएम होस्पीटल के नये ब्लड़ बैंक में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। यह जानकारी देते हुए फाउंडेशन के अध्यक्ष जावेद सिद्दकी ने बताया कि अजमेर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.वीबी सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित शिविर पीबीएम अधीक्षक डॉ.परमिन्दर सिरोही,डॉ.विजय तुदंवाल,डॉ.बीएल मीणा,डॉ.सुभाष गौड़,लोजपा जिला अध्यक्ष रमजान मुगल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दूल मजीद खोखर, समेत अनेक प्रबुद्धजन विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल थे। शिविर में अनेक सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं समेत अनेक युवाओं ने स्वैच्छा 93 यूनिट रक्तदान कर नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता का संकल्प लिया । इस मौके पर डॉ.वीबी सिंह ने युवाओं को अपने संदेश में कहा कि सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्याे में रक्तदान सबसे बड़ा महादान है । वहीं पीबीएम अधीक्षक डॉ.परमिन्दर सिंह ने रक्तदाता युवाओं का उत्साहवद्र्धन करते हुए कहा कि रक्तदान किसी वरदान से कम नहीं है,रक्तदान का मौका सौभाग्य से मिलता है । शिविर में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.एन एल महावर ने कहा कि रक्तदान करने से कैलोरी भी बर्न होती है। रक्तदान दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम करता है। इससे स्वास्थ्य भी ठीक रहता है । इस मौके पर डॉ.अरूण भारती,डॉ.मनोज चौधरी,डॉ.समरीन सिद्दकी ने भी युवाओ को रक्तदान के लिये प्रेरित कर नशे के खिलाफ जन जागरूकता की मुहिम में भागीदारी का आव्हान किया। शिविर में सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद फारूख,मोहम्मद खालिद,जफर जावेद मुगल,विक्रम सांखला,द्वारका प्रसाद सोनी,मोहम्मद अनीश,बिलाल खान ने भागीदारी निभाई। वहीं ब्लड बैंक के नर्सिग स्टाफकर्मी वसीम अहमद,लीलाधर,राजादेवी,जगदीश शर्मा ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Author