
बीकानेर,शिव शक्ति साधना पीठ में ब्रह्मा कालेश्वर महादेव का सावन के प्रथम सोमवार को केसर युक्त दूध से अभिषेक किया गया। पीठ से जुड़े एडवोकेट मदन गोपाल व्यास ने बताया सवेरे 9:00 बजे पूरे सावन महीने में रुद्राभिषेक का आयोजन होता रहा है। पंडित संदीप व बसंत किराडू के नेतृत्व में हो रहा है। अभिषेक में शंकर महावीर शुभकरण गणेश राधा कृष्ण आनंद पप सा प्रहलाद महेश वह पीठ से जुड़े अन्य भक्ति भक्तगण अभिषेक में भाग ले रहे हैं।