बीकानेर,शिक्षक संघ एलिमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन शुक्रवार से टाऊन हॉल बीकानेर में संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद की अध्यक्षता
में शुरू हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन में अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष विजय कुमार आचार्य,केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर के सहायक आयुक्त आईआरएस भूपेंद्र छीपा,अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (प्रशासन) रणजीत सिंह,अतिरिक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजकुमार शर्मा,संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा बीकानेर संभाग गोविंद नारायण माली,संयुक्त निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय टीमाराम मीणा, उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय डॉ.रामगोपाल शर्मा,मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक पब्लिक पार्क बीकानेर महेंद्र मीना,महंत लालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी गुरुदेव स्वामी विमर्शा नंद गिरी की गरिमामय उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ। राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन के पहले दिन तृतीय श्रेणी शिक्षको सहित सभी संवर्गो के तबादले करने,अध्यापक से वरिष्ट अध्यापक व वरिष्ट अध्यापक से व्याख्याता बकाया पदोन्नति जल्द करवाने,उप प्राचार्य की सीधी भर्ती ,शिक्षक सम्मेलनों में शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्तिथि अनिवार्य करने,पुरानी पेंशन योजना लागू कर एनपीएस खातों में जमा राशि जीपीएफ खातों में जमा करने,शिक्षकों के सभी केडरो की विसंगतियां दूर करने,खेमराज कमेटी की सिफारिश को सार्वजनिक करने, ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत सभी शिक्षकों को मूल वेतन का 10 प्रतिशत ग्रामीण भत्ता देने,स्थाई व पारदर्शी शिक्षक स्थानांतरण नीति जारी कर लागु करने,नव क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वरिष्ठ अध्यापकों व व्याख्याताओं के पद सृजित करने,कंप्यूटर अनुदेशकों का केडर संशोधन व वेतन विसंगति दूर करने,शिक्षक सम्मान की प्रक्रिया में आवेदन करने वाले सभी शिक्षकों के समस्त दस्तावेजो को ऑनलाइन करने, शिक्षक सुरक्षा अधिनयम बनाए जाने,सम्मेलन में विभिन्न शैक्षिक मुद्दों, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020,शिक्षा के समक्ष विभिन्न चुनौतियों,शिक्षक तथा विद्यार्थियों के मुद्दों पर विचार मंथन किया गया। सम्मेलन में शिक्षाविदों तथा शिक्षा से सरोकार रखने वाले सभी अतिथियों ने शिक्षा शिक्षार्थी पर काम करने का आहान किया।मंच संचालन मदन मोहन मोदी व पवन कुमार राठी ने किया। कार्यक्रम संयोजक सीताराम डूडी व सह संयोजक पवन शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओम प्रकाश गोदारा,सुनील बोड़ा,शिक्षक संघ रेसटा के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ,प्रदेश संरक्षक सफी मोहम्मद मंसूरी ,प्रदेश महामंत्री नवल सिंह मीना ,प्रदेश वरिष्ट उपाध्यक्ष मंशाराम खिजुरी, प्रदेश प्रवक्ता राजीव चौधरी,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर बिश्नोई,प्रदेश विधि सहलाकार हनुमान शर्मा,उदयपुर मंडल अध्यक्ष अनीश खान,कोटा मंडल अध्यक्ष पप्पू लाल चंडालिया,जयपुर मंडल अध्यक्ष मोहनलाल बासन वाल,भरतपुर जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा, जिला संरक्षक लेखराज मीणा,राजसमन्द जिलाध्यक्ष लक्ष्मी लाल शर्मा,गंगापुर सिटी जिलाध्यक्ष राजकमल बिनौरी,कोटा जिलाध्यक्ष परमानंद गोठवाल, बारां जिलाध्यक्ष गजराज सिंह मोठपुर,पाली जिलाध्यक्ष कमलेश मीना, दौसा जिलाध्यक्ष सांवल राम सोनड़,चूरू जिलाध्यक्ष रामावतार पबरी,श्रीगंगानगर जिलाध्यक्ष वनीत नारंग,फलोदी जिलाध्यक्ष दुर्गाराम बिरठ,सीकर जिलाध्यक्ष देवी सिंह मीणा,जयपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार मीना,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव,जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा,जिला महिला मंत्री हीना मिर्जा, जिला महासचिव शालिनी शर्मा,जिला उपाध्यक्ष सुनील शर्मा,जिला प्रवक्ता अविनाश आशिया, जिला संरक्षक एसएस शर्मा,धीरज बारठ, जिला विधि सहलाकार नीतू जैन,बीकानेर ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल आचार्य,नोखा ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कड़वासरा,पूगल ब्लॉक अध्यक्ष सुशील बिश्नोई, बज्जू खालसा ब्लॉक अध्यक्ष सोमाराम,कोलायत ब्लॉक अध्यक्ष रामदयाल धायल सहित हजारों की संख्या में शिक्षक उपस्तिथ रहे।