बीकानेर,चिकित्सा विभाग खेल महोत्सव के आयोजक धन्नाराम नैण व भरत मारु ने बताया कि आज खेल महोत्सव के पांचवे दिन क्रिकेट का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें एसपीएमसी युजी को फ्रेंड्स क्लब ने 35 रनों से हराया और ख़िताब अपने नाम किया तथा मैन ऑफ़ मैच और मैन ऑफ़ सीरीज व बेस्ट बोलर गणपत बिश्नोई बने, बेस्ट फील्डर डॉ निर्मल (nil ) बने, बेस्ट बैट्समैन डॉ जयदीप पुनियाँ तथा बेस्ट कीपर बाबू खान बुधवाली बने, इसके अलावा वॉलीबाल विजेता जिकॉन ब्लास्टर बनी व फुटबाल का ख़िताब फ़ोर्ट फाइटर ने अपने नाम किया अन्य गेम्स चैस महिला में नफिसा विजेता व हिमानी कटारिया उपविजेता बनी साथ ही रेस महिला के मुकाबले में हिमानी कटारिया विजेता व अनीता डूडी उपविजेता बनी तथा केरम महिला में नफिसा विजेता व प्रीति उपविजेता बनी इसके साथ लूडो महिला में नफिसा विजेता व सुमन टाक उपविजेता रही, खेल महोत्सव के पुरुष मुकाबलों में चैस में कैलाश मारु विजेता व पवन शर्मा उपविजेता रहे एवंम केरम पुरुष में रवि मारु विजेता व सुरेन्द्र उपविजेता रहे, लूडो पुरुष में राहुल विजेता व बजरंग लाल उपविजेता बने इसके साथ साथ बेडमिंटन ऐकल में अनिकेत बिस्सा विजेता व नवदीप उपविजेता रहे, बेडमिंटन महिला में निक्की राजपुरोहित विजेता व इंदु उपविजेता रही साथ ही बेडमिंटन पुरुष डबल में अनिकेत व नवदीप विजेता व निलेश व रवि मारु उपविजेता रहे ।।
रस्साकसी के फाइनल मुकाबले में श्रवण जल व भवानी शंकर की नेतृत्व में ट्रॉमा टीम ने फाइनल ख़िताब अपने नाम किया ।।
आयोजन कर्ता धन्नाराम नैण व भरत मारु ने बताया की खेल महोत्सव आयोजन के पांचवें दिन दोपहर 3 बजे समापन व सम्मान समारोह रखा गया जिसमें समस्त खिलाडियों व भामाशाहों का सम्मान किया गया ।।