Trending Now












बीकानेर, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने होली के पर्व पर बीकानेर शहर में विशेषकर परकोटा क्षेत्र में इस पर्व को पूर्ण हर्षोल्लास एवं परम्परागत रूप से मनाया जाता हैं। बीकानेर परकोटा क्षेत्र में स्थित विभिन्न चौको पर रम्मत एवं चंग कार्याक्रम सामाजिक रूप से किये जाते है, जैसे नत्थूसर गेट, बारह गुवाड़ चौक, हर्षो का चौक, मोहता का चौक, लखोटिया का चौक, साले की होली. दम्माणी चौक, किकाणी व्यासो का चौक, भट्टड़ों का चौक, सेवगों का चौक, बड़ा बाजार आसाणीयों का चौक, भुजिया बाजार, रांगड़ी चौक, तेलीवाड़ा, रघुनाथ जी का मंदिर जस्सीलाई, बिस्सो का चौक, डागो का चौक, रतोणीयो का चौक, आदि स्थानों पर दिनांक 25.02.2023 से होली के पर्व तक विशेष प्रकाश व्यवस्था तथा परकोटा क्षेत्र के वार्ड 74,58,59,60,75,57.44.72 आदि में विशेष सफाई व्यवस्था एवं ट्रेक्टर ट्रिप बढाए जावे, ताकि सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन से होने वाले कचरे को समयबद्ध उठाया जा सकें।

इस दौरान पूरी सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने के लिये संबंधित स्वच्छता निरीक्षकों, स्वास्थ्य अधिकारी एवं जमादारो को विशेष निर्देश जारी किये जावे। दिनांक 25.02.2023 से होली के पर्व तक उक्त स्थानो पर प्रकाश एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा किया जाएगा। कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्मिकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी की जावेगी। इसे से सर्वोच्च प्राथमिकता देवें।

सुशीला कंवर राजपुरोहित महापौर बीकानेर नगर निगम

Author