Trending Now




बीकानेर,रंग, उमंग व तरंग तथा अल्हड़ मस्ती का पर्व होली सोमवार व मंगलवार को उल्लास व आनंद के साथ मनाया गया। मंगलवार शाम को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भक्त प्रहलाद का स्मरण करते हुए होलिका का दहन किया गया। बुधवार राम-राम के दिन अपने से बड़ों का आशीर्वाद लिया एक दूसरे से मिलकर शुभकामनाएं दी। बालिकाओं ने सुयोग्य वर व मंगलजीवन की कामना को लेकर गणगौर पूजन शुरू किया।
शहर के कई इलाकों में परम्परा के अनुसार गैर निकाल कर होलिका का दहन किया गया। होलिका दहन के समय सर्वाधिक भीड़ साले की होली, दम्माणी चौक, जूनागढ़ के सामने आदि स्थानों पर रही । धुलंड़ी के लोगों ने रंग व गुलाल से जमकर होली खेली तथा शुभकामनाएं दी। खेड़ा मंडल सहित विभिन्न मंडलों ने होली के पारम्परिक गीत प्रस्तुत किए। नत्थूसर गेट के तणी उत्सव हुआ। पुष्करणा जोशी परिवार के सदस्य ने रंग व गुलाल की बौछार के साथ तणी को काट दिया।

Author