Trending Now












बीकानेर,होली ईद मिलन की शाम मोहम्मद रफी के नाम में गूंजे तराने अमन कला केंद्र व उत्तर पश्चिम रेलवे ललित कला एवं सांस्कृतिक संस्था बीकानेर मंडल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को रेलवे ऑडिटोरियम डी आर एम ऑफिस के सामने रंगारंग फिल्मी गीतों का कार्यक्रम होली ईद मिलन की शाम मोहम्मद रफी के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया अमन कला केंद्र अध्यक्ष मो रफीक कादरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी इकबाल हुसैन समेजा व पूर्व महापौर नगर निगम हाजी मकसूद अहमद थे अध्यक्षता संयुक्त रूप से रामरतन धारणिया व एन डी रंगा ने की विशिष्ट अतिथि सीनियर डीपीओ रेलवे सुरेंद्र बारहठ डॉ श्याम अग्रवाल सैयद अख्तर अली डॉ दिनेश शर्मा एम आर मुगल रोशन अली बागवान डॉ मुकेश सिंघल मो सदीक चौहान यशपाल नागपाल डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ नवनीत सुथार नेमीचंद गहलोत डॉ हिमांशु दाधीच डॉ राकेश रावत डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी डॉ गौरव बैद संजीव ऐरन समुंद्र सिंह राठौड़ थे संस्था के अनवर अजमेरी ने बताया कि बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार अहमद हारून कादरी मो रफीक कादरी ख्वाजा हसन कादरी अनवर अजमेरी सिराजुद्दीन खोखर राजेश अरोड़ा ललित मोहन शर्मा डॉ तपस्या चतुर्वेदी दीपमाला गोपीका सोनी दिनेश खोरवाल महेश खत्री दिव्यांशु अग्रवाल डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉक्टर दिनेश शर्मा डॉ हिमांशु दाधीच डॉ भूपेंद्र तिवारी डॉ राकेश रावत समुद्र सिंह राठौड़ सहित अनेक गायक कलाकारों ने मोहम्मद रफी साहब के साथ-साथ अन्य कलाकारों के गीत प्रस्तुत किए संचालन एम रफीक कादरी ने किया

Author