Trending Now


 

 

बीकानेर,रक्षाबंधन के पूर्व संध्या पर स्टार कला केंद्र द्वारा सांप्रदायिक सोहार्द मिसाल के साथ यह राखी बंधन है ऐसा प्रोग्राम आयोजित किया गया महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में प्रोग्राम आयोजित किया गया इस प्रोग्राम की अध्यक्षता पूर्व महापौर हाजी मकसूद,भाजपा की वरिष्ठ नेता डॉ.मीना अशोपा ने सयुक्त रूप से की व मुख्य अतिथि एनडी रंगा विशिष्ट अतिथि भाजपा के शहर कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, कमलकांत सोनी, पूर्व पार्षद सुनील बांठिया ने की इस अवसर पर संगीत प्रेमी अनवर अजमेरी एम रफीक ख्वाजा हसन आदी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति पेश की ओर हिंदू बहनों ने मुस्लिम भाइयों मकसूद अहमद अनवर अजमेरी अख्तर चुडीघर एम रफीक कादरी साकीर चौपदार के कलाई पर राखी बांधकर हिंदुस्तान के सांप्रदायिक सोहार्द को कायम रखा
मकसूद अहमद ने अपने संबोधन में कहा रक्षाबंधन का त्योहार पाक पवित्र त्यौहार है यह त्यौहार भाई और बहन के अटूट संबंध को बढ़ाता है मकसूद अहमद ने कहा जिस तरह से हम अपने मां-बाप भाई बहनों से मोहब्बत करते हैं उससे बढ़कर हमें अपने देश से मोहब्बत करनी चाहिए आज इस पैगाम को देश के कौन कोने में पहुंचाने की जरूरत है बीकानेर शहर हमेशा सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल रहा मैं स्टार कला केंद्र से गुजारिश करना चाहूंगा रक्षाबंधन के अलावा दीपावली होली ईद गुरु नानक जयंती क्रिसमस डे त्योहारों के अवसर पर भी आयोजन करते रहे रक्षाबंधन का त्यौहार हमें यही प्रेरणा देता है

Author