Trending Now


 

 

बीकानेर,भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पुराना शहर मण्डल अध्यक्ष सुमन जोशी के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या के उपलक्ष्य में एक विशेष योग शिविर का आयोजन योग के प्रति जागरूकता हेतु किया गया। यह शिविर मंत्रा योगा स्टूडियो में संपन्न हुआ, जहां योग गुरु तमन्ना स्वामी ने उपस्थित प्रतिभागियों को योग के विविध आसनों एवं प्राणायाम की विधियों का प्रशिक्षण दिया।

शिविर में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और योग के शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक लाभों के बारे में विस्तार से जाना। सुमन जोशी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करना और योग को दैनिक जीवन में शामिल करने की अपील करना था।

Author