
बीकानेर,स्वतन्त्रता दिवस की पुर्व संध्या पर समता नगर निवासीयो द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चो के साथ एक भव्य तिरंगा यात्रा सी ब्लाक पार्क से रवाना होकर राधा कृष्ण मंदिर पहुंची । यात्रा में महीलाएं बुजुर्ग भी सम्मिलित हुए । समता नगर निवासीयो द्वारा यात्रा का जगह जगह पुष्प एवम् भारत माता का तिलक, जलपान द्वारा भव्यं स्वागत किया गया ।