
बीकानेर,भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ की अगुवाई में विधायक सिद्धि कुमारी की उपस्थिति में भाजपा नेताओं ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर अंबेडकर सर्किल पर बाबा साहेब को नमन किया दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने कहा बाबा साहेब आंबेडकर सभी के लिए वे आदर्श थे हमें बाबा साहेब अंबेडकर के विचार धारा और सिद्धांतों पर चलने की आवश्यकता है। विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा भीमराव अंबेडकर हमारे देश के संविधान निर्माता थे सभी को उनके सिद्धांत पर चलकर उनके सपनो को साकार करने का आह्वान किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चंपालाल गेधर , जिला महामंत्री मोहन सुराणा ,श्याम चौधरी मुमताज अली भाटी, कार्यक्रम संयोजक विजय उपाध्याय, सहसंयोजक जगदीश सोलंकी, मंडल अध्यक्ष प्रकाश मेघवाल, देव स्वरूप सिंह, मुकेश सैनी, दिनेश चौहान, आशा आचार्य, घनश्याम लोहिया, संगीलाल गहलोत, चंद्र मोहन, जोशी, सुषमा बिस्सा, राजाराम सीगड़, अमरचंद, भारती अरोड़ा, उपासना जैन, पूनम चंद पूनिया, कमल सेन राहुल पारीक, चतर सिंह चौहान उपस्थित रहे।