
बीकानेर,बीकानेर सेवा योजना भीषण गर्मी क़े 43 वे दिन शुक्रवार को बीकानेर से 20 से 30 किलोमीटर कोटडी, सुरधना, किलचु ग्रामीण क्षेत्र वन एरिया में लगातार पशु, पक्षियो और जंगली जीव जंतुओ क़े लिये जनसहयोग से जल सेवा करके प्यास बुझाने क़े पुनीत कार्य में भीषण गर्मी की परवाह किये बिना अपनी सेवा में लगी हुई है l बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया ज्येष्ठ माह की एकादशी और भीषण गर्मी में कोटडी गांव क़े अंदुरुनी क्षेत्र गिद्ध टावर क्षेत्र, बालकियां धोरे क़े आस पास और सुरधना गांव क़े निकट आशापुरा मंदिर क़े निकट खाली पड़े सोरस, कुंड, तथा सीमेंट की बनी छोटी छोटी कुंडियो में जल डाला गया तो दूसरी तरफ किलचु गांव स्थित पुष्करणा श्मशान भूमि में लगभग 50-60 पीपल क़े पेड़ो में पानी डालकर सिंचाई की गई l बीकानेर सेवा योजना क़े महामंत्री छोटूलाल चुरा क़े सान्निध्य में वन विभाग की महिला कर्मचारी रजनी चावला, राजाराम, किशोर सिँह, बीकानेर सेवा योजना क़े गोविन्द चुरा, सुरेन्द्र चुरा संजय चुरा, महावीर सिँह और राजेंद्र सिँह बीका का सहयोग रहा l मिडिया प्रभारी रामकुमार ओझा ने बताया इस पुनीत कार्य में आर्थिक सहयोग कलकत्ता क़े पंडित विश्वनाथ व्यास, ज्योतिषाचार्य जगदीश रंगा और फुसाराम पवार का रहा l