बीकानेर,कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने बताया कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र में शैक्षणिक विकास के लिए समग्र शिक्षा योजना के अन्तर्गत दिनांक 11.01.2024 को शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर विभिन्न विद्यालयों में अत्याधुनिक सुविधाओं की मांग की गयी थी । जिसपर शिक्षा मंत्री ने समग्र शिक्षा योजना अन्तर्गत स्वीकृति जारी की ।
दिनांक 22.02.204 को समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना व बजट वर्ष 2024-25 की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें कोलायत विधानसभा क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरसलपुर में 4 करोड़ 49 लाख रूपये की लागत से नया स्कूल भवन का निर्माण, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नया गांव दो कक्षा कक्ष निर्माण कार्य 22.86 लाख की लागत से, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मियाकौर में साईन्स लैब, लैब उपकरण व कम्प्यूटर कक्ष का निर्माण कार्य 29.60 लाख की लागत से, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खारी चारनान में साईन्स लैब, लैब उपकरण व कम्प्यूटर कक्ष का निर्माण कार्य 29.60 लाख की लागत से, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छीला कश्मीर में साईन्स लैब, लैब उपकरण व कम्प्यूटर कक्ष का निर्माण कार्य 29.60 लाख की लागत से, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गिराजसर में साईन्स लैब, लैब उपकरण, कम्प्यूटर कक्ष व लाईब्रेरी रूम का निर्माण कार्य 47.10 लाख की लागत से, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूरासर में साईन्स लैब, लैब उपकरण, कम्प्यूटर कक्ष, लाईब्रेरी रूम व आर्ट ऑफ क्राप्ट रूम का निर्माण कार्य 59.99 लाख की लागत से, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्रान्धी में साईन्स लैब व लैब उपकरण का निर्माण कार्य 15.93 लाख की लागत से विकास कार्य होगे ।
साथ ही विधायक भाटी ने बताया है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय बगडूराम की ढाणी 2 सीडब्ल्यूबी, फूलासर बड़ा में पीने के पानी की टंकी का निर्माण कार्य 5.62 लाख की लागत से, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 3 जीएम घेरा माईनर शास्त्रीनगर में पीने के पानी की टंकी का निर्माण कार्य 5.62 लाख की लागत से, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 3 जीएसएमआर गोडू में पीने के पानी की टंकी का निर्माण कार्य 5.62 लाख की लागत से, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 2 एम.डी.एम. “ए” मोडायत में पीने के पानी की टंकी का निर्माण कार्य 5.62 लाख की लागत से, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्रान्धी में पीने के पानी की टंकी का निर्माण कार्य 5.62 लाख की लागत से, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोडायत में पीने के पानी की टंकी का निर्माण कार्य 5.62 लाख की लागत से होगा ।
विधायक भाटी ने बताया कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र की 22 विद्यालयों में 81.84 लाख की लागत से छात्र/छात्राओं के लिए अत्याधुनिक शौचालयों का निर्माण सहित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय झझू में छात्रावास निर्माण कार्य लागत 25.66 लाख से विकास कार्य होगें।