
बीकानेर,शिक्षा मंत्री श्री डॉ,बी,डी.कल्ला धरणीधर स्वामी मोहल्ला निवासी शोर्य स्वामी पुत्र पवन कुमार स्वामी के निधन पर परिजनों को संवेदना जताई एवम जल्द से जल्द न्याय का आश्वासन दिया l ट्रक चालक पर सख्त से सख्त करवाई का आश्वासन देते हुए आम जन की समस्या भारी वाहन के आवागमन की रोक हेतु गेट पोल लगवाने का निर्देश दिया l मौजूदा बैठक में जिला प्रशासन एवम् UIT को तुरंत प्रभाव से समन्वय कर जल्द से जल्द करवाई एवम् पोल गेट का निर्माण कार्य शुरू करवाने का आदेश दिया l