Trending Now




Bikaner मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान समाज सेवी हनुमान प्रसाद धामू परिवार बीकानेर के संयोजन “समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू की स्मृति” में एमएम ग्राऊंड के पीछ स्थित”नवरत्न शिवलाल धामू निवास”में श्री मद भागवत सप्ताह कथा हो रही हे।। उपरोक्त भागवत कथा आयोजन नवरत्न शिवलाल धामू निवास में सद् ग्रहस्थ संत मनुजी महाराज के संरक्षण मे कथा वाचन श्रीछैल बिहारी महाराज के मुखारविन्द से हो रहा है।आज पांचवे दिवस की कथा करते हुवे मथुरा से भगवान कृष्ण को वसुदेवजी द्वारा गोकुल ले जाना, और फिर गोकुल मे भव्य नंद उत्सव के साथ संपूर्ण कथा पंडाल मैं बाल गोपाल एवं गोपियों द्वारा नृत्य के साथ गुलाल उड़ाकर उत्सव को मनाया गया। तत्पश्चात श्रीछैल बिहारी जी महाराज द्वारा भगवान की बाल लीलाओं में माखन चोरी लीला, पूतना उद्धार, अघासुर बकासुर आदि राक्षसों के उद्धार की कथाएं, कालिया नाग का उद्धार, एवं गाय चराने जाना, ग्वाल बालों के साथ यज्ञपुरुष पत्नियों के द्वारा प्रेम से गोद में बैठकर भोजन प्राप्त करने की कथा, एवं ब्रह्मलोक पहुंच कर ब्रह्मा जी के अहंकार और भ्रम को तोड़ने की कथा प्रसंग बालसंत जी द्वारा सुनाए गए।। तत्पश्चात गिरिराज धरण की लीला से इन्द्र के अहंकार को तोडने की कथा बतलायी। भगवान गिरिराज प्रसंग के अवसर पर समाजसेवी धामू परिवार द्वारा छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया।। समाज सेवी स्व: हनुमान प्रसाद धामू की आज पुन्य तिथि पर सुथार समाज के विभिन्न सेवाभावी लोगो व सामुहिक विवाह समिति पदाधिकारियों ने समाज सेवी हनुमान जी धामू के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया। “आज नंदोत्सव मे मुख्य आतिथ्य महिला कांग्रेस सचिव उमा करल व अर्चना सुथार” का रहा। उमा करल ने बालसंत व धामू परिवार द्वारा शहर मे किये गये पोध वितरण की सराहना की। स्व हनुमान जी धामू की धर्मपत्नी श्रीमति कमला देवी धामू की सन्निधि मे हो रही भागवत कथा मे आज नंदोत्सव मे कृष्ण राधे का रुप धरे बालक बालिकाओं व गोपियों संग सम्पुर्ण धामू निवास मे नंदोत्सव की धूम रही।।। ओर पुरे पंडाल मे श्रद्धालु भक्तजनों ने नाच नाच कर रंग बिरंगी गुलाल से खेली होली।।तत्पश्चात संपूर्ण बाल गोपाल गोपिया एवं धामू परिवार ने कान्हा की विभिन्न लीलाओं में हुए भगवान गिरिराज धरण के प्रसंग पर भगवान श्री कृष्ण संकीर्तन नाम के साथ में नाचने के साथ-साथ रंग बिरंगी गुलाल से रंग उडाया गया।गुब्बारे और मालाओं से सजे पंडाल मे झांकी बने बाल गोपाल धामु निवास प्रांगण को वृन्दावन जेसा महसूस करवा रहे थे। नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की”के उद्दघोष से भव्य नंदोत्सव मनाया गया।।भागवत कथा श्रद्धालु भक्तजनों को आज माखन मिश्री चाकलेट का प्रसाद वितरण किया गया।कथा व्यवस्था सेवाश्रम हैतु रूपकिशोर नवरत्न शिवलाल धामू ,हरिकिशन नागल ओमप्रकाश कुलरिया, देेवकिशन गैपाल,कुलदीप,राजा छड़िया, नितेश आसदेव, शंकरलाल नागल,नंदनी पुरोहित, महेश कुमार धामु एवं पंडित चुन्नीलाल शास्त्री संपूर्ण कथा मैं व्यवस्था संभाल रहे हैं।

Author