









बीकानेर,आज वंदे मातरम गीत की 150वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर कोटगेट स्थित वंदे मातरम कार्यालय में एक काव्य गोष्ठी और सम्मान का कार्यक्रम रखा गया. सम्मान कार्यक्रम में विजय कोचर मालचंद जोशी नरसिंघ भाटी द्वारा वंदे मातरम का एक दुपट्टा सरस्वती माता की तस्वीर और श्रीफल प्रदान किया गया*.
इस अवसर पर काव्य गोष्ठी में कवि बाबूलाल छाँगानी कवि शिव कुमार दाधीच कवि जुगल किशोर पुरोहित कवि लीलाधर सोनी और नरसिंग भाटी ने अपनी राष्ट्रभक्ति की शानदार काव्य रचनाएं प्रस्तुत की.
वंदे मातरम टीम पिछले 35 साल से देशभक्ति और साहित्य और काव्य गोष्ठी के कार्यक्रम निरंतर करता आया है
*आज का कार्यक्रम वंदे मातरम गीत को समर्पित था कार्यक्रम के प्रारंभ में वंदे मातरम गीत सभी ने संवेत स्वर में गया.*
*मंच के राष्ट्रीय संयोजक विजय कोचर ने पिछले 35 साल में वंदे मातरम टीम के द्वारा निरंतर सेवा देशभक्ति और साहित्य के कार्यक्रमों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया*.
*मालचंद जोशी नरेश पुरोहित श्याम सुंदर पारीक मुकेश जोशी विनोद जोशी नरसिंग भाटी सुशील सुथार सुनील भोजक आदि ने भी विचार रखें
