Trending Now












बीकानेर, राजस्थान पुलिस की खेल कोटे से निकाली उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर सीधी भर्ती में दूसरे राज्यों के खिलाडिय़ों के चयन पर राजस्थान टीम के पूर्व कप्तान दानवीर सिंह भाटी की ओर से उठाए गए मामले की गूंज के बाद भाजपा के जिला खेल संयोजक जतिन सहल और जिले के खिलाड़ियों ने विरोध जताया है। सहल ने कहा कि राजस्थान के राज्य के खिलाडिय़ों के साथ सरकार ने नाइंसाफी की है तथा उनके प्रति कर्तव्यों की भूल की गयी है। सहल ने खिलाडिय़ों के चयन में अनियमितता, अनिष्पक्षता के आधार पर कार्य करने की शिकायत की बात कहते हुए सीएम अशोक गहलोत से इस भर्ती को रद्द कर पुन: निष्पक्ष रुप से खिलाडिय़ों का चयन करने की मांग की है। साथ ही कहा कि राजस्थान के खिलाडिय़ों का भविष्य आपके हाथों में है इसलिए उनका भविष्य आप ही सुधार सकते हैं। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों के चयन में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय नियमों की पालना नहीं की गयी है, साथ ही विभाग द्वारा खिलाडिय़ों के चयन में उन्हीें पुलिस स्टाप एवं खेल से सम्बन्धित व्यक्ति की ड्यूटी लगायी गयी है जिनके परिवारजन एवं परिचित इस चयन प्रक्रिया में आए हैं। सहल ने आरोप लगाया कि भर्ती निरीक्षण की दूरी, निशाना, वजन व खेल से सम्बन्धी उसमें दिए अंकों को भी सार्वजनिक नहीं किया जिससे खिलाड़ी उसका प्रोटस्ट/विरोध नहीं कर पाए उसको भी सार्वजनिक किया जाना चाहिए। सहल ने यह भी कहा कि राजस्थान के खिलाडिय़ों का हित दबाना यह साफ तौर पर स्पष्ट है कि सरकार को खिलाडिय़ों के भविष्य की परवाह नहीं है। उन्होंने इस सम्बंध में सीएम के नाम का ज्ञापन एडीएम बलदेवराम धोजक को प्रेषित करते हुए भर्ती को रद्द कर पुन: निष्पक्ष रुप से खिलाडिय़ों का चयन करने की बात कही है। ज्ञापन देने गए शिष्टमंडल में  वीरेंद्र देवड़ा, शोभा सारस्वत, मधुप शर्मा, राजवीर सिंह,मधुप शर्मा, रघुवीर सिंह, दिलीप बिश्नोई, नवल सिंह, कर्मवीर सिंह, भवानी शेखावत, प्रशांत, विक्रमादित्य सिंह सहित अनेक शामिल थे।

Author