Trending Now

बीकानेर,विप्र सेना बीकानेर परिवार व श्री वन्दे गौ मातरम् परिवार बीकानेर द्वारा विप्र सेना के संभाग प्रभारी व वंदे गौ मातरम परिवार के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवन कुमार सारस्वत का जन्मदिन गौ सेवा कर व गरीबों को भोजन करवा मनाया गया। इस अवसर पर वन्दे गौ मातरम परिवार व विप्र सेना बीकानेर संभाग टीम के समस्त ने सारस्वत को बधाई दी। इस अवसर पर विप्र सेना बीकानेर युवा प्रकोष्ठ महामंत्री मुरली जी सारस्वत, कोषाध्यक्ष किशन जी सारस्वत, वन्दे गौ मातरम परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सारस्वत, सुशील जी तावणियां किसनासर, कामेडी किंग युद्धिष्ठर सिंह भाटी, श्रवण सिंह खारा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Author