
बीकानेर,भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर राजस्थान के बीकानेर जिले के चित्रकार राम कुमार भादाणी ने पहलगाम आतंकी हमले पर हुवे हमले पर दिए गए मोदी के भाषण मन क़ी बात कार्यक्रम में दिए गए भाषण को आशु लिपी में रेखांकित किया गया। भादाणी बताते हैं कि इससे पूर्व उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति व अन्य मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के भाषण को यू ट्यूब से सुनकर डिक्टेट करते हुए उनका स्केच तैयार किय गए है। भादाणी बताते हैं कि उन्हे का स्टेनो ग्राफी मैं पोर्ट्रेट बनाने पर उन्हें इंडियास वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ है। स्टेनोग्राफी की शिक्षा राजा बाबू सेवग से प्राप्त की है ओर चित्रकला क़ी शिक्षा हरी गोपाल “सन्नू” हर्ष से प्राप्त की है। साथ ही भादाणी बीकानेर उस्ता क्र ाफ़्ट कला के सिद्ध हस्त कलाकार है, इन्होंने हिंदू- प्राचीन जैन मंदिरों तथा प्राचीन हवेलियां पर सुनहरी नक्काशी का कार्य दो दर्जन से अधिक कर चुके हैं। समय समय पर देशी व विदेशी को इस कला से रूबरू करवाते रहते है