Trending Now












बीकानेर,ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह के 82 वें जन्मदिवस के अवसर पर दिनांक 8/2/20-23, बुधवार को बीकानेर शहर के गोपेश्वर बस्ती स्थित पार्थ भवन में स्वर श्रृंगार कला केन्द्र द्वारा आयोजित एक शाम ग़ज़ल के नाम ग़ज़ल संगीत संध्या कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के द्वारा जगजीत सिंह द्वारा गायी गई सभी लोकप्रिय ग़ज़लों को गाया गया। जिनमें पूनम मोदी द्वारा प्यार का पहला ख़त लिखने वक्त तो लगता है,नये परिंदे को उड़ान में वक्त तो लगता है जैसी ग़ज़ल गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। स्वर श्रृंगार कला केन्द्र के अध्यक्ष पूनम मोदी ने  गुरुवार  को प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि स्वर्गीय ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह के 82वें जन्मदिन पर एक शाम ग़ज़ल कार्यक्रम रखा गया है । यहां के स्थानीय गायक कलाकारो के द्वारा जगजीत सिंह की ग़ज़लों का ऐसा कार्यक्रम में गुलदस्ता सजाया जिसमें एक मिजाज की सभी ग़ज़लों का कार्यक्रम में समागम दिखाई दिया।दूसरे कलाकारों के द्वारा जिनमें दिनेश दिवाकर, राजीव मित्तल, महेश कुमार खत्री, प्रेम शर्मा, विजय सिंह बिदावत, डॉ सुधीर शर्मा, कुलदीप रील, कुमार महेश, कमल श्रीमाली आदि ने ‘तुमको देखा तो ये ख्याल आया, जिंदगी धूप तुम घना साया’, ‘तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो, क्या ग़म है जिस को छुपा रहे हो’, ‘होंठों से छूलो तुम, मेरा गीत अमर कर दो, बन जाओ मीत मेरे, मेरी प्रीत अमर कर दो’ ‘चांद भी देखा, फूल भी देखा’, ‘सुनते हैं के मिल जाती है हर चीज दुआ से इक रोज तुम्हें मांग के देखेंगे खुदा से’ आदि गजले गायी गई। कार्यक्रम के दौरान भवन का हॉल खचाखच भरा रहा, सभी 48 सिंगर्स ने एक से बढ़कर एक ग़ज़लें पेश की।

Author