
बीकानेर,सदी के महानायक बॉलीवुड अभिनेता बिग बी अमिताभ बच्चन के 83 वें जन्मदिवस के मौके पर शनिवार को यहां अमिताभ बच्चन फैंस क्लब के अध्यक्ष जसविंदरपाल सिंह के नेतृत्व में क्लब सदस्यों ने देवीकुण्ड सागर स्थित डूंगरेश्वर महादेव मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम किया। क्लब के उपाध्यक्ष बिरजू तिवाड़ी, कोषाध्यक्ष बजरंग व्यास, गंगासिंह ने मंदिर में पंडित विकास सेवग के आचार्यत्व में दूध से दुग्धाभिषेक, जलाभिषेक किया। साथ ही केक को अर्पण करते हुए भोग लगाया और वितरित किया।
तिवाड़ी ने बताया कि अमिताभ बच्चन के बेहतर स्वास्थ्य, देश निरोग रहे उसकी दुआ भी की गयी साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले 33 वर्षों से अमिताभ बच्चन फैंस क्लब के बैनर तले कार्यक्रम किए जाते हैं। क्लब अध्यक्ष जसविंदरपाल सिंह ने पंजाब से अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर यहां आकर कार्यक्रम में भाग लिया।