Trending Now




बीकानेर,सामाजिक क्रान्ति के अग्रदूत एवं महिला शिक्षा के जनक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर आज माली समाज भवन गोगागेट पर पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया ।जिसमे समाज के प्रबुद्धजन, शिक्षाविद ,वरिष्ठ नागरिक,युवा संगठन, राजनैतिक पार्टियों में भाजपा व काग्रेस के समाज के नेतागण आदि शामिल हुए!

कार्यक्रम प्रभारी विकास तंवर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूवात महात्मा ज्योतिबा फुले जी ओर माँ सावित्री बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई उसके बाद उपस्थित गणमान्य लोगों ने ज्योतिबा फुले जी के जीवनी के बारे में बताया की महात्मा फुले जी ने छूआछूत, जातिप्रथा एवं पर्दाप्रथा जैसी कुरीतियों के विरूद्ध संगठित एवं शिक्षित समाज की स्थापना की अभिनव पहल की थी।
कार्यक्रम में समाज मे आगामी कार्यकर्मों पर विस्तार से चर्चा हुई । और सभी उपस्थित गणमान्य लोगो ने समाज के बच्चो के लिए चल रही लाइब्रेरी के लिए नये भवन बनाने के प्रस्ताव पर सहमति जतायी और इस प्रस्ताव को पारित किया अध्यक्ष तेजरतन भाटी ने जल्द से जल्द इस कार्य को शुरू करवाने का विश्वाश दिलाया इसके अलावा भवन में आगामी दिनों में होने वाले विकास कार्यों के बारे में बताया ।
पुष्पांजलि कार्यक्रम में माली समाज भवन गोगागेट अध्यक्ष तेजरतन भाटी ,शहर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, अंबेडकर पीठ के अध्यक्ष मदन मेघवाल , RAS शक्ति सिंह कच्छवा ,राजेंद्र तंवर , विकास तंवर , प्रवीण गहलोत, पंकज गहलोत ,प्रमोद गहलोत. निर्मल गहलोत ,अशोक सोलंकी , दीपक गहलोत, सांगीलाल गहलोत ,कमल गहलोतkt ,प्रदीप कच्छवा, जीतू बीकानेरी ,पवन तंवर, जितेंद्र गहलोत ,हिमांशु टाक, हरीश तंवर, संदीप भाटी,किशन गहलोत, दीपक खड़गवात, प्रताप गहलोत, आनद गहलोत, भोजराज गहलोत, गिरिजा गहलोत एवम समाज के अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए ।

Author