Trending Now












बीकानेर,भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा श्री विप्र महासभा ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन की ओर से आहूत 11वे चातुर्मास पूजन अनुष्ठान केअंर्तगत गणेश चतुर्थी 19 सितंबर 2023 पर ज़िले /शहर के 108 भगवान श्री गणेश जी के मन्दिरो में सामूहिक पूजन अनुष्ठान का दिव्य आलोकिक विशेष अनुष्ठान हुवा ।

मुख्य अनुष्ठान गढ़ गणेश मंदिर लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर बड़ाबाज़ार बीकानेर के प्रांगण में अभिषेक पूजन गणेश कथा के साथ शुरू हुवा इस अवसर पर सवा मण मोदक के भोग के साथ गणेश जन्मोत्सव का दिव्य अनुष्ठान हुवा । प्रभारी लीलाधर आसोपा ने बताया कि गढ़ गणेश मंदिर लक्ष्मीनाथजी मंदिर बड़ा बाज़ार बीकानेर के मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया ! मुख्य अनुष्ठान गढ़ गणेश मंदिर में प्रातः 11.15 बजे विशेष पूजन अभिषेक के साथ शुरू हुवा , पूजन अनुष्ठान 11 वे चातुर्मास में समर्पित पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच ( राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा ) की मंगल उपस्थिति शंकर सेवग मुख्य पुजारी लक्ष्मीनाथ नथमल पुरोहित कर्मकाण्ड भास्कर परमेश्वर प्रसाद शर्मा ज्योतिषाचार्य गीताप्रेस गोरखरपुर के सानिध्य में एवम् नवरतन सेवग श्याम देराश्री बुलाकी सेवग श्रवण पालीवाल शिक्षाविद् शिवजी राम  तिवाड़ी किशन पाण्डे सुशील पारीक एडवोकेट नवल कल्ला ओमप्रकाश भादानी एडवोकेट प्रवीण दाधीच सुमेर सिंह गोपिकिशन स्वामी प्रेम नारायण व्यास मक्खन आचार्य रमेश करेशिया नवरतन साँखी रजत दाधीच श्रीमती सम्पत दायमा प्रधान संपादिका सनातन दर्पण  मती मंजुलता आसोपा श्रीमती पुष्पा शर्मा उमा पारीक कविता साँखला शक्ति पारीक राधा कुदाल उमा कुदाल आदि की सक्रिय उपस्थिति में बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं पुरूषों ने पूजन अनुष्ठान में भाग लिया जिसमें वैदिक मंत्रोचर के साथ पूजन अभिषेक हुवा पूजन अभिषेक गणेश कथा के पश्चात सवा मण मोदक का भोग भगवान श्री गणेश जी को अर्पित कर महाआरती हुईं सवा मण मोदक का दिव्य प्रसाद सवा लाख मंत्रो से अभिमंत्रित तस्वीरो के साथ सभी को वितरित किया गया

गणेश जन्मोत्सव पर ज़िले/शहर के 108 गणेश मन्दिरो में पूजन मोदक का भोग पुजारियों:क्षेत्र वासियो द्वारा अपने निवास स्थान के पास स्थित गणेश मंदिर में प्रातः 7.00 बजे से लगाया गया तथा प्रसाद वितरित किया गया

सवा लाख मंत्रों से गणेश जी की अभिमंत्रित तस्वीरे सभी को सवा मण प्रसाद के साथ वितरित की गई

सह प्रभारी शंकर लाल जोशी ने बताया कि भगवान श्री गणेश जी के जन्मोत्सव 19 सितंबर 2023 पर ज़िले/शहर के 108 गणेश जी मन्दिरो में सामूहिक पूजन अनुष्ठान हुवा जिसमें शहर के परकोटे कॉलोनियों के 97 मंदिरों तहसीलों के 11 मन्दिरो सहित कुल 108 मन्दिरो को शामिल किया गया इन मन्दिरो मैं उस क्षेत्र के सनातन श्रदालुओ के द्वारा मोदक माला अर्पित करते हुवे पूजन किया गया दाधीच ने कहा कि सनातन संस्कृति का हर उत्सव भव्य मनाया जा करके उसे सामूहिक रूप दिया जायेगा जिससे पारस्परिक सहयोग के साथ युवा पीढी में सनातन धर्म के प्रति भाव बढ़ेगा यह प्रयास निरंतर जारी रहेंगे

पंडित नथमल पुरोहित ने कहा 11वे चातुर्मास पूजन अनुष्ठान के अंर्तगत लगातार पाँच माह तक अनुष्ठान होना बहुत गौरवशाली बात हे एक साथ 108 मन्दिरो के सामूहिक पूजन में सहभागी बने सभी भक्तों को दिव्य लाभ मिलता है

Author