
बीकानेर,आज निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर आज नव दुर्गा मंडल की तरफ से ठंडी लस्सी वितरण का आयोजन किया गया जिसमें लालगढ़ मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह सिसोदिया, वीरेंद्र सिंह महामंत्री , मुरली भार्गव महामंत्री ,उपाध्यक्ष अक्षत सिंह चौहान,हरि सिंह पवार (लकी) मंत्री, मनप्रीत सिंह आई डी सह=सयोजक, महावीर भाटी सह कोशा-अध्य्क्ष आदि ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया जिसमें पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद फारुख चौहान का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा है अतः मोर्चा अध्यक्ष ने पधारें व सहयोगियों का धन्यवाद किया और कहा कि समय समय पर सेवा कार्य किया जाता रहेगा