Trending Now

बीकानेर । आज बजरंग धोरा मित्र मंडल द्वारा निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर स्वर्गीय पुजारी श्री ओम प्रकाश जी दाधीच एवम उनकी धर्म पत्नी स्वर्गीय सरला देवी दाधीच की पुण्य स्मृति गौ सेवार्थ एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई, जिसके अंतर्गत गौ माताओं को गुड़ कि चाशनी से निर्मित 3100 लीटर शर्बत पिलाया गया। मित्र मंडल के आशीष दाधीच ने बताया कि ये एक नई पहल है जिसमे गुड़ की चाशनी का शर्बत गायों को पिलाया जा रहा है । जो गऊ माता को नुक़सान भी नहीं करता है, गुड़ गऊ माता के लिए पौष्टिक रहता है। आशीष दाधीच ने यह भी बताया कि यह सेवा बीकानेर में अलग अलग क्षेत्र में निरंतर जारी रहेगी। बजरंग धोरा मित्र मंडल गौ सेवार्थ निरंतर कार्य करता रहता है। इस कार्यक्रम में वासुदेव सुथार,अनुज दाधिच, नरसिंह बिस्सा,बाबू, मनोज पंचारिया,मूलाराम गोदारा,मदन,त्रिलोक,अशोक,राजू आदि उपस्थित रहे

Author