Trending Now

बीकानेर,नोखा उपखंड क्षेत्र में लगातार सामाजिक संगठन जन अधिकार सेना के जन सेवकों द्वारा गौ सेवा कार्य लगातार किया जा रहा है। इसी के तहत आज मकर संक्रांति के पावन अवसर पर दीपक शर्मा के आर्थिक सहयोग से जनसेवकों के द्वारा सड़कों पर विचरण कर रहे निराश्रित गोवंश को नोखा शहर के चोक चौराहे एवं दावा गांव में निराश्रित विचरण कर रहे गौवंश को लापसी बनाकर खिलाई। कानाराम शर्मा ने कहा कि गौ सेवा ही संसार में सबसे बड़ा सेवा का कार्य है ।इस अवसर पर जन अधिकार सैना के प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा, दावा ग्राम अध्यक्ष रणजीत सिंह, पण्डित राधेश्याम शर्मा झंवरीलाल सारस्वत, स्वरूप ,दमाराम, रिछपाल सिंह, विजयलक्ष्मी, ममता , सुनीता,जीनु सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author