
बीकानेर, भैरवा अष्टमी के पावन पर्व पर श्री खूंखार भैरवनाथ मंदिर परिसर में आज विशेष आयोजन रखा गया है सुबह 8:00 बजे से खूंखार भैरवनाथ बाबा का पंचामृत तेल दूध घी शहद से अभिषेक किया गया विशेष मौसम अनुसार गर्म वस्त्रों का श्रृंगार किया गया विशेष पोशाक के साथ महाश्रृंगार का आयोजन कर हवन के पश्चात महा आरती का आयोजन किया जाएगा महाआरती के पश्चात बाबा भैरवनाथ के भोग लगाकर प्रसाद भंडारे के रूप में वितरण किया जाएगा भैरव भक्त मंडल के सभी सदस्य इस आयोजन में उपस्थित रहे इस अवसर पर स्टेज वूलन मिल कॉलोनी सहित श्रद्धालु भक्तजनों ले भंडारे का आनंद उठाया!