Trending Now




श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर तेरापंथ श्री डूगरगढ द्वारा साध्वी चरितार्थ प्रभा जी के सानिध्य मे तपस्वी भाई बहिनों के लिए एक तप अभिनन्दन के कार्यकम का आयोजन हुआ।।

स्थानीय तेरापंथ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मंगलाचरण संगीता देवी पुगलिया ने किया। साध्वी कृतार्थ प्रभाजी ने गीतिका के माध्यम से सुन्दर प्रस्तुति दी । तपस्वी आदित्य चोरड़िया ने गीतिका के माध्यम से अपने भावो की प्रस्तुती दी। साध्वी दीप यशा जी के तीसरा वर्षीतप सम्पन्नता की ओर है । मैना देवी दुगड के 21 वां वर्षीतप व शुभी देवी तातेड के18 वां वर्षीतप सम्पन्नता की ओर है लाडनू से आये सी ए आदित्य चौरडिया ने 26 वर्ष की आयु में मासखमण व वर्षीतप कर अपना नाम रोशन किया है श्री डुगरगढ़ निवासी ईरोड प्रवासी पुजारी कमल जी बोथरा व उनकी धर्म पत्नी पूजा देवी बोथरा के जोड़े सहित दुसरा वर्षीतप समपन्नता की और है । तेरापंथ सभा की ओर से वरिष्ठ श्रावक धनराज जी पुगलिया अणुव्रत समीति से पवन सेठिया , महिला मंडल की ओर से नारीरत्न शांता जी पुगलिया ने अपने भावों की प्रस्तुती देते हुए त्याग प्रत्याख्यान का संकल्प लिया। तेरापंथ महिला मंडल व कन्या मंडल द्वारा गीतिका की प्रस्तुती दी गई ।साध्वी चरितार्थ प्रभाजी ने वर्षीतप करने वाले भाई बहिनों का अपने मंगल भाव से बहुत बहुत साधुवाद देते हुए कहा कि व्यक्ति अगर अपने मन मे धारणा कर ले तो कठिन से कठिनतम कार्य कर सकता है फिर व चाहे एक वर्ष का मौन स्वाध्याय ही क्यों न हो । तेरापंथ सभा व महिला मंडल द्वारा तपस्वी भाई बहिन का सम्मान किया गया ।कार्यक्रम का सुन्दर संचालन साध्वी श्री वैभव यशा जी किया। मंडल उपाध्यक्ष मधु झाबक ने सभी तपस्वी भाई बहिनों का आभार व्यक्त किया।

Author