Trending Now




बीकानेर,अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर अबूझ सावे के रूप में मांगलिक उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ परंपरागत रूप से मनाया जा रहा है!

श्री खत्री समाज शिक्षण एवं सामूहिक विवाह संस्थान बालोतरा एवं श्री ब्रह्मक्षत्रीय मारवाड़ी युवा परिषद द्वारा 22 अप्रैल 2023 को बालोतरा में एक भव्य सामूहिक विवाह का कार्यक्रम रखा गया!

सामूहिक विवाह महोत्सव, बालोतरा श्री रतनलाल जी किरी टीम के नेतृत्व में 27 जोड़ों के स्वर्णाक्षरों में अंकित बेहतरीन शानदार सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम 21/22 अप्रेल 2023
खत्री समाज शिक्षण एवं सामूहिक विवाह संस्थान बालोतरा व श्री ब्रह्मक्षत्रिय मारवाड़ी युवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह अध्यक्ष श्री रतनलाल जी किरी,श्री ओमप्रकाश जी भूत,श्री सेवाराम जी भूत श्री किशोर जी छूंछा,श्री कानमल जी भूत,श्री गोतम जी किरी ,श्री,ललित जी किरी टीम ( युवा उद्योगपति ललित जी किरी बाडमेर के अभूतपूर्व सहयोग) द्वारा 3 महीने दिन रात मेहनत कर 21/22 अप्रेल 2023 दो दिवसीय सामूहिक विवाह समारोह में 27 जोड़ों के सामूहिक विवाह लगन का भव्यातिभव्य शानदार बेहतरीन कार्यक्रम समाज सेवा के इतिहास में स्वर्णाक्षरों अंकित कर समाज सेवा की अनूठी मिसाल कायम की है!
अध्यक्ष श्री रतनलाल किरी टीम द्वारा समाज की अभूतपूर्व सेवा के लिए ह्रदय की गहराइयों से साधुवाद बधाई अभिनंदन
इस कार्यक्रम के साथ ही सगाई योग्य 511 युवक युवतियों के बायोडाटा रंगीन पत्रिका में तैयार कर अभिभावक सम्मेलन में अभिभावकों की उपस्थिति में सगाई योग्य युवक युवतियों का परिचय करवाकर सगाई सगपण में आ रही समस्या के समाधान कै लिए मंच उपलब्ध करवाकर व बायोडाटा पुस्तिका समाज को प्रस्तुत कर सगाई सगपण में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने के लिए अभिभावक सम्मेलन टीम के श्री किशोर जी छूंछा, राजेन्द्र जी भूत, गौतम जी किरी,रमेश जी छूंछा,सोहन जी छूंछा,किशोर जी भूत ,पूनम चंद छूंछा; बागाराम जी, विक्रय जी,जयश्री वारडे,प्रेमलता बिछड़ा,कृष्णा भूत,अनिता छूंछा का तहेदिल से हार्दिक आभार साधुवाद व शुभकामना
सामूहिक विवाह सम्मेलन में प्रदेश सहित ब्रह्म खत्री समाज के गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे!

Author