Trending Now







बीकानेर,बीकानेर के सांसद और केंद्रीय कानून मंत्री के 72वे जन्मदिवस पर बीकानेर के भाजपा नेता और करीबी मित्र दिल्ली आवास पर पहुंचे और शुभकामनाएं देकर केक काटकर सादगी से उनके आवास पर जन्म दिन मनाया और उज्वल भविष्य की कामना की देहली पहुंचने वाली में रविशेखर मेघवाल और मोतीलाल मेघवाल के सानिध्य में कई समर्थक पहुंचे वही बीकानेर में भी समर्थको ने केक काटा और गायों को हरा चारा खिलाकर जन्म दिन मनाकर खुसिया मनाई

Author