बीकानेर संविदा रूल्स 2022 में ग्राम पंचायत सहायक और पेरा टीचरों को शामिल करने को लेकर उम्र और संतान की बाध्यता के कारण करीब 6200 ग्राम पंचायत सहायक और पैरा टीचर इन सेवा नियमों से बाहर हो गए थे*
उम्र और संतान की समस्या के समाधान के लिए पिछले 12 दिसंबर से अनवरत निदेशालय के आगे ग्राम पंचायत सहायकों ने महापड़ाव डाल रखा था उसका समाधान आखिरकार कल सरकार ने कर दिया है*
आदेश में सहयोग के लिए माननीय शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला जी का संगठन के द्वारा जयपुर पहुंचकर आभार व्यक्त किया गया बीकानेर पहुंचे मंत्री गोविंद राम जी मेघवाल व भवर सिंह जी भाटी का भी संगठन के द्वारा आभार व्यक्त किया गया*
*संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जसरापुर ने बताया कि सरकार ने चुनाव में वादा नियमितीकरण का वादा किया था जो अभी पूरा नहीं हुआ है सरकार से उम्मीद करते हैं कि अपना चुनावी वादा जल्द सरकार पूरा करें*
*आज विजय के साथ धरना स्थगित के समय किशोर जी पुरोहित शिक्षक संघ भगत सिंह ,DEO(प्रारम्भिक) से महेश कुमार जी रंगा,शेखावत शिक्षक संघ से सरवण पुरोहित, अंबेडकर शिक्षक संघ से मोडाराम कड़ेला ,भैरू रतन जी ,शिव जी जोशी,बीकानेर जिला अध्यक्ष केशुराम मेघवंशी, ओमजी कुलड़िया ,राकेश जी गहलोत, हनुमान खंडेलवाल ब्लॉक अध्यक्ष खाजूवाला, रिगतमल शर्मा, घनश्याम जी लबाना, कैलाश जी गर्ग, गिरधारी राम, राणाराम, चेनाराम, सेतान जी, अंजू,सुमित्रा,उर्मिला जोशी सहित बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत सहायक और पैरा टीचर उपस्थित रहे*
*प्रवीण जसरापुर प्रदेश अध्यक्ष* *केशुराम मेघवंशी जिलाध्यक्ष जिला बीकानेर*