












बीकानेर,गंगाशहर स्थित श्रीराम झरोखा कैलाशधाम में परम पूजनीय सियारामजी गुरु महाराजजी की २१वीं पुण्यतिथि गुरु रामदासजी महाराज के आशीर्वाद से मनाई गई। रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी महाराज ने बताया कि प्रात: सियारामजी गुरु महाराज का पूजन व अभिषेक किया गया। इसके बाद हवन एवं सत्संग प्रारंभ हुआ। इसी क्रम में गौशाला में गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाकर गौसेवा कार्य किए गए। लगभग दोपहर 12 बजे यज्ञ पूर्णाहुति के पश्चात् सबसे पहले संत-महात्माओं को भोजन प्रसादी करवाई गई तथा दक्षिणा प्रदान कर सम्मान किया गया। संत-महात्माओं के पश्चात् श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज ने बताया कि गुरु पूजन, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन, धूनी पूजन एवं भगवत आरती का आयोजन किया गया, जिससे सम्पूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्तिरस से परिपूर्ण हो गया।
