Trending Now

बीकानेर, भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर द्वारा “राष्ट्रीय युवा दिवस” स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राजकीय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय प्रांगण में श्रद्धापूर्वक कार्यक्रम आयोजित कर उनके विचारों का स्मरण किया गया।

इस अवसर पर सुमन छाजेड़ ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन युवाओं के लिए आत्मविश्वास, राष्ट्रभक्ति और सेवा भाव का प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि विवेकानंद जी के विचार आज भी समाज को सकारात्मक दिशा देने का कार्य कर रहे हैं और युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं।

देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को अपने भीतर छिपी शक्ति को पहचानने का संदेश दिया। उनका दर्शन आज भी राष्ट्र निर्माण में मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहा है।

मीडिया संयोजक कमल गहलोत ने बताया कि इस अवसर पर महावीर चारण, जिला महामंत्री दिलीप सिंह आड़सर, झमकू देवी, रघुवीर प्रजापत, महेंद्र ढाका, भवानी पाइवाल, सी आर चौधरी, निशांत गौड़, अमर वर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Author