Trending Now


 

 

बीकानेर,महर्षि दधीचि जयंती के अवसर पर रविवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के शरीर रचना विभाग ने देह दान करने वाले देह दानियों के परिजनों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर रेखा आचार्य, एनाटोमी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश मणि, डॉ. राकेश रावत, नरेंद्र नाथ पारीक, विमर्शानंद महाराज तथा ओमानन्द महाराज पुष्कर, मंच पर आसीन रहे।कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. रेखा आचार्य ने कहा कि आज समाज में देहदान के प्रति जागरूकता बढ़ रही है, देह दान से सर्व समाज को कुशल चिकित्सक प्राप्त होंगे और एमबीबीएस विद्यार्थियों को बेहतर शोध के अवसर मिलते है।

शिवबाड़ी मठ के महंत विमर्शानंद महाराज ने कहा कि मानव कल्याण के लिए अपनी अस्थियों का दान करने वाले मात्र महर्षि दधीचि ही थे। देवताओं के मुख से यह जानकर की मात्र दधीचि की अस्थियों से निर्मित वज्र द्वारा ही असुरों का संहार किया जा सकता है, महर्षि दधीचि ने अपना शरीर त्याग कर अस्थियों का दान कर दिया।

एसपी मेडिकल कॉलेज की एनाटॉमी विभाग की डॉ. हेमलता ने लिया देहदान का संकल्प,कार्यवाहक प्राचार्य को सौंपा संकल्प पत्र

महर्षि दधीचि जयंती के अवसर पर शरीर रचना विभाग की रेजिडेंट डॉ. हेमलता गौड़ ने स्व प्रेरणा से देहदान का संकल्प लिया व देहरान प्रपत्र कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. रेखा आचार्य एवं एनाटोमी विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश मणि को सौंपा ।

एनाटॉमी विभाग अध्यक्ष डॉ. राकेश मणि ने बताया कि शरीर रचना विभाग के टेक्नीशियन मोहन व्यास ने अपने पिता का एवं शरीर रचना विभाग के पूर्व प्रोफेसर डॉ. जुगलकिशोर खत्री ने अपने पुत्र का पार्थिव देह दान इसी विभाग में किया है तथा आज इसी विभाग की डॉ.हेमलता गए द्वारा देहदान का संकल्प लेना समाज के लिये देहदान हेतु प्रेरणा दायक एवं अनुकरणीय है।

इस अवसर पर सर्व मानव कल्याण समिति के डॉ.राकेश रावत व नरेंद्र नाथ पारीक, डॉ. जुगल किशोर खत्री, मोहन व्यास, महर्षि दधीचि फाउंडेशन के योगेंद्र दाधीच, राजकुमार ढल्ला एवं पत्रकार विनय थानवी को देहदान मे सहयोग के लिये स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. कौशल रंगा ने किया तथा सभी आगंतुकों का आभार डॉ. जसकरण ने किया।

Author