बीकानेर,शरद पूर्णिमा पर नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ जी के दरबार में हनुमान जी के पूजन के साथ ग्यारह दिव्य ध्वजायें एवं गदा का पूजन करके सभी मंदिरों में ध्वजाएँ फहराई गई
जय जय सनातन जय श्री राम जय हनुमान आदि से गुंजा लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर
ग्यारह दिव्य ध्वजा पूजन, दिव्य गदा पूजन के साथ एकल लड्डू की प्रसादी का भोग लगा करके दिन भर प्रसाद का वितरण अभिमंत्रित तस्वीरों के साथ किया गया
भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , श्री विप्र महासभा , ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन की ओर से आहूत 41 वा सावन मास एवम् 11 वा चातुर्मास पूजन अनुष्ठान जारी है !
11 वे चातुर्मास पूजन अनुष्ठान व 41 में सावन मास पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित श्री योगेंद्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सर्वांगीण महासभा , राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय संगठन , राष्ट्रीय संजोयक श्री विप्र महासभा ) की अगवाई में आश्विन मास की शरद पूर्णिमा पर विशेष अनुष्ठान शनिवार को नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ जी परिसर स्थित श्री हनुमान मंदिर के चौक में हुवा
इस दिव्य अनुष्ठान में चित्रकूट से पधारे स्वामी श्री तपेश्वरानन्द जी महाराज श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के मुख्य पुजारी श्री शंकर सेवग पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित श्री योगेन्द्र कुमार दाधीच संपत दायमा हनुमान मंदिर के पुजारी श्री बुलाकी सेवग पुजारी श्री नवरतन सेवग द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ श्री हनुमान जी श्री रामदरबार का पूजन कर हनुमान जी मंदिर सहित सभी मंदिरों की ग्यारह दिव्य ध्वजाओ का पूजन किया गया एवं विशेष रूप से शृंगारित दिव्य गदा का पूजन किया गया तथा हनुमान जी को दिव्य व विशेष रूप से बनाये गए एकल लड्डू का भोग लगाया गया विशेष अनुष्ठान मैं इक्कीस दीपकों की दिव्य महाआरती की गई तथा हनुमान जी व राम दरबार की अभिमंत्रित तस्वीरे दिन भर प्रसाद के साथ वितरित् की गई ! पूजन व वेदिक मंत्रोचार श्री राम देराश्री बुलाकी पुजारी ने किया
11 ग्यारह दिव्य ध्वजाये सभी मंदिरों में फहराई गई इस दिव्य अनुष्ठान में नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ जी का परिसर जय जय सनातन जय श्री राम जय हनुमान जी आदि के जयकारे के साथ गुंजायमान हो गया
इनकी रही सहभागिता – चित्रकूट के स्वामी श्री तपेश्वरानन्द जी महाराज पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित श्री योगेन्द्र कुमार दाधीच शंकरलाल जोशी लीलाधर आसोपा ,प्रवीण दाधीच गोपिकिशन स्वामी संपत दायमा ओमप्रकाश तिवाड़ी रजत दाधीच लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के मुख्य पुजारी श्री शंकर सेवग नवरतन सेवग बुलाकी सेवग रामजी सेवग बाबू सेवग छवि सेवग रामजी गुरु श्याम देराश्री ओमप्रकाश भादानी एडवोकेट ,श्री राम ओझा श्री किशन लाल ओझा नवल कल्ला महेंद्र चौधरी शांति लाल माली मंजुलता आसोपा ममता दाधीच श्रेया आसोपा प्रगति आसोपा आदि सहित बड़ी संख्या में महिलाओं पुरुषों की उपस्थिति रही
शरद पूर्णिमा के इस पावन अनुष्ठान के अन्तर्गत हनुमान जी व श्री रामदरबार की सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित तस्वीरे प्रसाद के साथ सभी को वितरित की गई
उदबोधन – चित्रकूट के स्वामी श्री तपेश्वरानन्द जी महाराज ने कहा कि पिछले चार माह से जारी अनुष्ठान के अन्तर्गत हनुमान जी महाराज के पूजन गदा ध्वजा के पूजन आदि दिव्य अनुष्ठान सनातन धर्म में सुनहरे पन्ने पर लिखा गया हे यह अनुष्ठान देश भर का एकल दिव्य अनुष्ठान बना है सनातन संस्कृति अनन्त हे जो मनुष्य का व्यक्तित्व निखारती है