17 सितंबर को मुख्यमंत्री द्वारा अजमेर डिस्कॉम के क्षेत्राधीन 103 पावर प्लांटों का किया जाएगा शिलान्यास

बीकानेर,अजमेर, मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा 17 सितम्बर को अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सौर ऊर्जा संयंत्रों पीएम कुसुम- सी योजना व 33/11 केवी सब स्टेशनों का शिलान्यास किया जा रहा है।
प्रबंध निदेशक के.पी. वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री कुसुम-सी के अंतर्गत अजमेर डिस्कॉम के अलग-अलग सर्कल्स में चिन्हित 103 सौर ऊर्जा पावर प्लांट्स का शिलान्यास मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया जाएगा व कार्यक्रम की अध्यक्षता ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल जी नागर करेंगे। शिलान्यास ( वर्चुअल माध्यम) कार्यक्रम में भाग लेने वाले वृत कार्यालय, पंचायत ब्लॉक व जिला स्तर पर वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे।
प्रबंध निदेशक वर्मा ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु एक वीसी का आयोजन किया, जिसमें निदेशक तकनीकी एम सी बाल्दी ने सभी अधीक्षण अभियंताओं व प्रभारी अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बाल्दी ने बताया कि निगम के 12 सर्किल में 103 पावर प्लांटों का शिलान्यास किया जा रहा है, इन पावर प्लांटों की कुल क्षमता 221.21 मेगावॉट है। चीफ इंजीनियर (प्रोजेक्ट) गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि इन प्लांट्स की अनुमानित लागत 774.24 करोड़ है और इनके सफल स्थापना के पश्चात अधिकतम 1.05 करोड़ प्रति मेगावाट सीएफए (सब्सिडी) केंद्र सरकार द्वारा देय हैं।समस्त एसई ओएंडएम को सोलर पावर प्लांट के मालिक, जन प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के साथ समन्वय करने के साथ-साथ अपने सर्कल में कार्यक्रम की व्यवस्था करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इन 12 सर्किलों के पावर प्लांटों का होगा शिलान्यास
सर्किल प्लांटों की संख्या
अजमेर 6
ब्यावर 1
चित्तौड़गढ़ 10
डीडवाना- कुचामन 16
नागौर 35
नीम का थाना 5
प्रतापगढ़ 1
सीकर 6
डूंगरपुर 6