Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की जिला शाखा गायत्री शक्तिपीठ पुरानी गिन्नानी बीकानेर पर सर्वपितृ अमावस्या के पर्व पर पितरों के निमित्त श्रद्धालु भाई बहनों द्वारा सामुहिक रुप से श्राद्ध, तर्पण, पिण्डदान तथा यज्ञ किया गया। गायत्री परिवार ट्रस्टी व मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि रविवार को सर्वपितृ अमावस्या पर श्रद्धालु भाई बहनों द्वारा श्राद्ध, तर्पण, पिण्डदान किया गया। यज्ञ में गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र, सूर्य गायत्री, यम गायत्री द्वारा समस्त पितरों के निमित्त विशेष आहुतियां प्रदान की गई। श्रद्धालु भाई बहनों द्वारा संकल्प लिये गये कि अपने पूर्वजों के प्रति सदैव अटूट श्रद्धा बनी रहें एवं हमारे घर परिवार समाज के वयोवृद्धों का आदर सम्मान सदैव करतें रहेंगें तथा पूर्वजों के निमित्त घर पर एवं आसपास क्षेत्र में पेड़ पौधे लगाने के साथ ही शहर को भी स्वच्छ रखनें के संकल्प लिये गये।
गायत्री शक्तिपीठ देवालय प्रबंध समिति संयोजक प्रवीण तंवर द्वारा देवमंच पर पूजन अर्चन सम्पन्न किया गया। वहीं करनीदान चौधरी द्वारा श्राद्ध तर्पण एवं पिण्डदान का महत्व सारगर्भिता के साथ बताया गया।
गायत्री परिवार ट्रस्टी राधेश्याम नामा व रामकुमार चौहान द्वारा आभार व्यक्त के साथ नवरात्रि पर्व पर प्रतिदिन चलने वाले यज्ञ एवं अखण्ड जप हेतु गायत्री शक्तिपीठ पर समस्त भाई बहनों को सादर आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में सतीश तंवर, हरि सिंह गौड़, सरला चौधरी, शोभा सारस्वत, पिंकी चौहान, मंजू तंवर ने सहयोग प्रदान किया।

 

Author