Trending Now

 

बीकानेर,बीकानेर भारतीय तटरक्षक बल अपने 49वें स्थापना दिवस के मौके पर ‘सेंटिनल ऑफ द सी’ के तहत ‘सरहद से समंदर’ मोटर साइकिल रैली का आयोजन कर रहा है। 22 जनवरी को अटारी-वाघा बॉर्डर से शुरू हुई यह रैली 1 फरवरी को मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया में समाप्त होगी। रैली के आज बीकानेर पहुंचने पर सादुल क्लब में दल के सदस्यों का स्वागत किया गया। तटरक्षक बल के कमांडेट श्याम सुंदर ने बताया की 10 दिन कि इस यात्रा में 20 बाइकर जवान करीब 24 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी करेंगे। जिसमे हम बॉर्डर क्षेत्र के लोगो को भारतीय तटरक्षक बल की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में भूमिका को उजागर कर रहे है साथ मोदी का फिट इंडिया अभियान से भी जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे है। रैली में आई एक मात्र महिला राइडर कल्याणी कोटेकर ने बताया कि यह काफी रोमांचक यात्रा है हम स्कूलों में छात्र छात्रों से मिलकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ायो का संदेश भी दे रहे है। वही उन्हें बता रहे है कि आर्म्स फ़ोर्स में लड़कियों के लिए भी काफी अवसर है। में खुद पिछले 15 साल से प्रोफेशनल राइड करती हु,किसी को कुछ भी करने का शौक हो तो उसे पूरा करना चाहिए। हमारे देश की संस्कृति बहुत सुंदर है जिसे सभी को देखना चाहिए। उन्होंने बताया बाइक राइड्स करने में कठिनाई तो बहुत सी आती है इस ठंड में फिर भी हम ठंड के बचाव को लेकर अपनी सारी चीजे पहन के चलते हैं। कठिनाइयां तो हर फील्ड में आएगी मगर आपको प्रिपेयर होकर चलकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने यह बताया कि आज लड़कियों के लिए काफी अवसर है और लड़कियों को आगे आना चाहिए आपको जो फील्ड पसंद है आप उसको चूज करिए और आगे लिए और अपने मन में जो आपके पैशन है उसको पूरा करना चाहिए।

Author