Trending Now







बीकानेर,उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान में रविवार को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक जिले के 1,662 पल्स पोलियो बूथों पर जागरूक माता-पिता अपने 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो रोधी वैक्सीन की दो बूंद खुराक पिलाने लाएंगे। जिले की समस्त अस्पतालों, चुनिंदा आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों तथा सार्वजनिक परिसरों पर पोलियो खुराक पिलाने की व्यवस्था की गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने सभी जागरूक माता-पिताओं को अपील की है कि वह पोलियो से अपने बच्चों की रक्षा के लिए घरों से निकले और बूथ पर पोलियो रोधी वैक्सीन अवश्य पिलवाएं। उन्होंने बताया कि भारत को 27 मार्च 2014 को पोलियो मुक्त घोषित हो चुका है लेकिन पकिस्तान, अफगानिस्तान और नाइजीरिया में अब भी पोलियो केस है। पड़ौसी देश पाकिस्तान में अब भी पोलियो वायरस मौजूद हैं इसलिए बीकानेर जिले में अभियान को विशेष गंभीरता से संचालित करने की आवश्यकता है ताकि देश का सुरक्षा चक्र कोई न भेद पाए। आरसीएचओ डॉ मुकेश जनागल ने बताया कि उप राष्ट्रीय पल्स पोलियों महा अभियान की लगभग समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

*नर्सिंग विद्यार्थियों व स्काउट कैडेट्स को दिया प्रशिक्षण*
आरसीएचओ डॉ मुकेश जनागल ने बताया कि बीकानेर शहरी क्षेत्र में बेहतर कवरेज के लिए वैक्सीनेटर के तौर पर विभिन्न नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों तथा स्काउट कैडेट्स का भी सहयोग लिया जाएगा। इन्हें कोल्ड चैन पॉइंट वार विभिन्न यूपीएचसी की ओर से तैनात किया जाएगा। इन छात्र-छात्राओं को पोलियो वैक्सीन पिलाने, रिपोर्टिंग करने तथा आवश्यक सावधानियां को लेकर संबंधित अस्पताल प्रभारी, नर्सिंग अधिकारियों व पीएचएम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। राजकीय जीएनएम स्कूल, बीएससी नर्सिंग कॉलेज, कोठारी अस्पताल, एमएन नर्सिंग कॉलेज, डॉ तनवीर मलावत कॉलेज, सावित्री देवी कॉलेज, ब्राइट कैरियर इंस्टिट्यूट, राजीव गांधी इंस्टीट्यूट, अभय पशुपालन कॉलेज सहित नर्सिंग कॉलेज में उक्त प्रशिक्षण सत्र सफलतापूर्वक आयोजित किए गए।

Author