
बीकानेर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय बीकानेर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सेक्टर मुख्यालय के डीआईजी अजय लूथरा के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गई, जिसमें सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ आमजन ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सिविल मीटिंग और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान 96वीं वाहिनी बीएसएफ ने बॉर्डर एरिया के लोगों के सहयोग से एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें देशभक्ति की झलक देखने को मिली।
कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया। उपस्थित लोगों को भी जागरूक करते हुए यह संदेश दिया गया कि वे सीमा क्षेत्र से जुड़ी हर गतिविधि की सूचना बीएसएफ को समय-समय पर उपलब्ध कराएं।
इस अवसर पर जवानों और ग्रामीणों के बीच संवाद के जरिए आपसी विश्वास और सहयोग को और मजबूत बनाने पर भी बल दिया गया।